टिहरी/श्रीनगर: तोताघाटी के समीप एक महिला सेल्फी लेते समय गहरी खाई में जा गिरी. महिला अपने पति के साथ उत्तराखंड घूमने आई हुई थी. घटना मंगलवार देर सायं की बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू की. लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली. वहीं आज सुबह महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की उम्र 27 साल बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि दोनों दंपति मुरादाबाद से उत्तराखंड घूमने आए हुए थे. मंगलवार देर सायं उनके साथ ये हादसा हो गया. महिला का नाम प्रियंका जबकि पति का नाम राहुल सैनी बताया जा रहा है. महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है.देवप्रयाग के एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि देर सायं हुई घटना के बाद पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी हुई थी. आज सुबह महिला का शव खाई से बरामद कर लिया गया है. जिस वक्त ये घटना घटी महिला का पति धूम्रपान (सिगरेट) कर रहा था.