देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद रिटायर्ड आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ विजिलेंस को समय रहते शासन को चार्जशीट भेजना जरूरी है. वर्ना आरोपी यादव को कोर्ट की प्रक्रिया के अनुसार जमानत का लाभ मिल सकता है. विजिलेंस का दावा है कि अगले 3 से 4 दिनों में आरोप पत्र शासन के समक्ष पेश हो जाएगा, ताकि वहां से केंद्र की अनुमति मिलने के बाद 22 अगस्त 2022 से पहले आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया जा सके. अगर समय से आरोप पत्र 60 दिनों से पहले कोर्ट में नहीं दाखिल होता है तो उसका लाभ आरोपी को मिल सकता है.बता दें बीते 23 जून 2022 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में लंबी पूछताछ के बाद रिटायर आईएस रामविलास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. फिलहाल यादव न्यायिक हिरासत में देहरादून की जेल में बंद है. वहीं कानूनी प्रक्रिया के अनुसार इस मामले में विजिलेंस को 60 दिनों में आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल करना जरूरी है. जिससे रामविलास यादव को जमानत ना मिल सके. साथ ही उस पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके.