देहरादून। विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों के मामले में अब कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा में भर्ती कई कर्मियों की शैक्षिक योग्यता पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उनके अनुसार विधानसभा भर्ती में भाई भतीजा वाद तो हुआ ही है लेकिन विधानसभा भर्ती में पदों में योग्यता का भी ध्यान नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: विधानसभा भर्ती घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, अध्यक्ष खंडूड़ी ने 2016 के बाद की सभी 228 नियुक्तियां की निरस्त
हालात ये है कि विधानसभा में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी हाई स्कूल पढ़े व्यक्ति को बना दिया गया है वही बी टेक पढ़ा युवक रक्षक की नौकरी कर रहा है वही कुछ पदों में आठवीं पास को भी नौकरी दी गई है उनके अनुसार जल्द ही वो सबूतों के साथ इसका खुलसा करेंगे उनके अनुसार जिस तरह के नियम विधानसभा में भर्ती है इस तरह की भर्तियां बिलकुल नहीं हो सकती है जो हुई है बिलकुल गलत है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: विधानसभा में हुई भर्तियों में धांधली के आरोपों के बाद भी सरकार चुप