कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह का 21 नवम्बर का सचिवालय कूच सत्ता पक्ष के साथ साथ कांग्रेस के अंदर भी चर्चाओं में है माना जा रहा है ये सचिवालय कूच प्रीतम सिंह का शक्ति प्रदर्शन भी है पार्टी संगठन में जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से उनके मतभेदो की बातें सामने आ रही है उसके बाद ये साफ हो गया है प्रीतम सिंह पार्टी में अपनी शक्ति दिखाने को बेचैन है ऐसे में माना जा रहा है की 21 नवंबर के कूच में प्रीतम खेमे में शामिल बड़ी संख्या में विधायक भी शामिल होंगे प्रीतम सिंह के अनुसार उनका ये सचिवालय कूच किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन नहीं है उनके अनुसार जो ज्वलंत मुद्दे है उन्हें वो उठा रहें है अगर बीजेपी के असंतुस्ट भी आना चाहते है तो आ सकते है
यह भी पढ़ेंः- पूर्व सीएम हरीश रावत अंकिता हत्याकांड में अभी तक वीआईपी का खुलासा नहीं होने को लेकर देंगे एसआईटी आफिस पर धरना
यह भी पढ़ेंः- हरदा और प्रीतम कैंप हैं कांग्रेस में बगावत के सूत्रधार