मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर में एक शादीशुदा युवक ने प्रेम प्रसंग में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों ने हत्यारोपित को पकडऩे का प्रयास किया तो वह तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने आरोपित की दुकान में तोड़़फोड़ कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले अनुसूचित जाति के ग्रामीण की पत्नी की पांच साल पहले मौत हो गई थी। उसकी पांच संतान में सबसे बड़ी बेटी शादीशुदा है। सोमवार दोपहर वह काम पर गया था। घर पर दूसरे नंबर की बेटी 19 वर्षीय शिवानी व तीन छोटे बच्चे थे। सवा दो बजे शिवानी कुछ सामान लेने संदीप की दुकान पर गई थी आरोप है कि तभी वहां सजातीय युवक राजीव उर्फ रज्जू पुत्र रामवीर पहुंचा और शिवानी के सिर से सटाकर गोली मारकर हत्या दी। आरोपित कुछ देर वहीं रुका रहा लेकिन जैसे ही लोग एकत्र हुए तो तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। लोगों ने राजीव की दुकान में तोडफ़ोड़ की। इस बीच इंस्पेक्टर राजीव कुमार पहुंचे और शव कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवाया।