लखनऊ। राजधानी में दिलदहलाने वाली घटना में आइआइएम रोड पर घैला इलाके में कूड़े के डंपिंग स्टेशन पर एक महिला को बदमाशों ने जलाकर मार डाला। सोमवार सुबह उसका शव कूड़े के ढेर पर जला हुआ मिला। सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देख पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना पर ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद और अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से महिला की शिनाख्त का पुलिस ने प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई।