ऋषिकेश। बालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं। दोनों की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब एक्ट्रेस कुछ नई फोटो शेयर की है, जिनमें वो ध्यान में लीन नजर आ रही हैं। ऋषिकेश से वायरल हुई तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा स्वामी दयानंद गिरि का आशीर्वाद लेते हुए नजर आए थे। विराट और अनुष्का को लेकर यह भी जानकारी सामने आई थी कि दोनों ने आश्रम में 100 संतों के लिए भंडारा करवाया अनुष्का शर्मा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में अनुष्का सुबह- सुबह नदी किनारे बैठी ध्यान लगाते हुए नजर आ रही हैं। पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “आप देख नहीं सकते, ये बिल्कुल परफेक्ट है- नीम करोली बाबा।”