Uttarakhand: रामनगर जा रही बस के गहरी खाई में गिरने से सात यात्रियों की मौत और बारह लोग घायल

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। भिकियासैंण तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विनायक के पास सैलापानी बैंड पर मंगलवार सुबह आठ बजे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में सात यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 12 अन्य यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चीख पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन यानी केएमओयू लिमिटेड की बस संख्या यूके 07 पीए 4025 मंगलवार सुबह छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब आठ बजे सैलापानी बैंड के पास एक तीखे मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे गहरी खाई में जा समाई। हादसा इतना भीषण था कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। खाई बहुत गहरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में भर्ती कराया गया है।

रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश स्थित एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बात हो चुकी है और जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। सल्ट विधायक महेश जीना ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

हादसे में जान गंवाने वालों में पार्वती देवी, गोविन्द बल्लभ मठपाल, तारा देवी, नरेन्द्र सिंह सूबेदार, गोविंदी देवी और दो नेपाली नागरिक गणेश और उमेश शामिल हैं। वहीं घायलों में बस चालक नवीन चंद्र, परिचालक प्रकाश नैनवाल समेत नन्दलाल वल्लभ, राकेश कुमार, नन्दी देवी, हंसी सती, मोहित सती, बुद्धिवल्लभ भगत, हरीश चंद्र, भूपेन्द्र सिंह अधिकारी, जितेन्द्र रेखाड़ी और हिमांशु पालियाल शामिल हैं। बस मालिक मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि बस दो महीने पहले ही खरीदी गई थी और उसका मॉडल 2019 का था। प्रशासन ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: गौचर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुक्तेश्वर में क्लीन प्लांट सेंटर और घेरबाड़ योजना के लिए खोला खजाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *