Mumbai: बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा और शिंदे गुट में सीटों का हुआ समझौता और अजीत पवार की राहें जुदा

नई दिल्ली। बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच बहुप्रतीक्षित चुनावी तालमेल आखिरकार हो गया है। लंबी और गहन वार्ताओं के बाद तय हुआ है कि इस चुनाव में भाजपा 137 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि शिवसेना शिंदे गुट 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। यह समझौता 30 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख से ठीक एक दिन पहले सोमवार को हुआ है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने जानकारी दी कि दोनों दल अपने अपने कोटे में से कुछ सीटें गठबंधन के अन्य सहयोगियों को भी देंगे। दोनों दलों के उम्मीदवार मंगलवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बीएमसी में कुल सीटों की संख्या 227 है।

हालांकि महायुति गठबंधन में दरार भी देखने को मिल रही है। गठबंधन की एक अहम घटक अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी राकांपा ने अलग राह चुन ली है और वह अलग रहकर चुनाव लड़ रही है। राकांपा ने अब तक बीएमसी चुनाव के लिए अपने 64 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगमों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती अगले दिन शुरू होगी। याद दिला दें कि 2017 में हुए बीएमसी चुनाव में भाजपा ने शिवसेना के मजबूत गढ़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 82 सीटें जीती थीं जो अविभाजित शिवसेना से महज दो सीटें कम थीं।

गठबंधन में नाराजगी के सुर भी उठ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई को इस सीट बंटवारे में एक भी सीट नहीं मिली है। भाजपा और शिवसेना की तरफ से मिली इस ठंडी प्रतिक्रिया से नाराज होकर आरपीआई ने नवी मुंबई नगर निगम चुनाव अकेले लड़ने की धमकी दे दी है। पार्टी ने खुद को नजरअंदाज किए जाने पर गहरी निराशा जताई है जबकि वह केंद्र और राज्य दोनों सरकारों में भाजपा की सहयोगी है।

दूसरी तरफ विपक्षी खेमे में भी हलचल तेज है। कांग्रेस ने सोमवार को बीएमसी चुनाव के लिए अपने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यह सूची पूर्व सांसद प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ सीटों पर समझौता होने के एक दिन बाद जारी की गई है। चुनावी समर में अब सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और मुंबई की सत्ता पर काबिज होने के लिए जोर लगा रही हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: रामनगर जा रही बस के गहरी खाई में गिरने से सात यात्रियों की मौत और बारह लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *