नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने नैनीताल दौरे के दूसरे दिन भी एक्शन मोड में नजर आए। शुक्रवार की सुबह उन्होंने अपनी दिनचर्या की शुरुआत सैर सपाटे के साथ की लेकिन इस दौरान भी उनका पूरा ध्यान प्रशासनिक व्यवस्थाओं और जन सुविधाओं पर ही रहा। मुख्यमंत्री ने प्रातः काल भ्रमण के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा और नए साल के जश्न के मद्देनजर पर्यटकों की सुविधाओं और यातायात प्रबंधन की मौके पर ही समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें और शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखें। उन्होंने खास तौर पर जोर देकर कहा कि नए साल पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए अत्यधिक ट्रैफिक की स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही एक वैकल्पिक रूट प्लान तैयार रखा जाए ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े।
नैनीताल क्लब परिसर और आसपास के इलाकों में मॉर्निंग वॉक करते हुए मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से भी खुलकर बातचीत की। इस अनौपचारिक संवाद के दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों से फीडबैक लिया। साथ ही नैनीताल में पार्किंग की समस्या और अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की। आम जनता के साथ मुख्यमंत्री का यह सीधा जुड़ाव लोगों को काफी पसंद आया।
इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी अध्यक्ष अनिल डब्बू, मंडी सलाहकार मनोज जोशी, नितिन कार्की, अरविंद पडियार और संतोष कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का आगे का कार्यक्रम भी काफी व्यस्त है। वे सुबह करीब दस बजे गुरुद्वारा में आयोजित वीर बाल दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। इसके अलावा उनका नैना देवी मंदिर में दर्शन करने और मानसखंड योजना के तहत चल रहे सुंदरीकरण कार्यों का निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम है।