CRicket: बिहार के चौदह वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात – The Hill News

CRicket: बिहार के चौदह वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी को उनकी अद्भुत खेल प्रतिभा के लिए देश के सर्वोच्च बाल सम्मान से नवाजा गया है। गुरुवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया। इस उपलब्धि के बाद यह युवा खिलाड़ी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेगा। यह सम्मान 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है और वैभव को यह पुरस्कार खेल श्रेणी में मिला है।

वैभव को यह सम्मान घरेलू क्रिकेट में उनके हालिया रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद दिया गया है। अभी इसी हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 84 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। उनकी इस धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत बिहार ने 50 ओवरों में 574 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। खास बात यह रही कि वैभव ने अपना शतक सिर्फ 36 गेंदों में पूरा किया और लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

अपनी इस पारी के दौरान वैभव ने क्रिकेट के दिग्गज एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का डी विलियर्स का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा एक पारी में 15 छक्के लगाकर उन्होंने इस प्रारूप में किसी भी भारतीय द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले वैभव ने अंडर 19 एशिया कप में भी अपनी चमक बिखेरी थी जहां उन्होंने यूएई के खिलाफ 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि उस टूर्नामेंट में भारत फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था।

वैभव ने इस साल की शुरुआत में ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कमाल कर दिया था। उन्होंने शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। समारोह के बाद यह बाएं हाथ का बल्लेबाज जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगा जहां वह अंडर 19 टीम के बाकी साथियों के साथ जुड़कर 15 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर 19 विश्व कप की तैयारी करेगा।

 

Pls read:Cricket: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की वनडे और टी20 टीम जिसमें केन विलियमसन और रचिन रवींद्र को नहीं मिली जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *