नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म मामले में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली राहत के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने कड़ा रुख अपनाया है। सीबीआई ने बुधवार को साफ कर दिया है कि वह दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सेंगर की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने और जमानत देने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। एजेंसी ने हाई कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद यह निर्णय लिया है और जल्द से जल्द विशेष अनुमति याचिका दायर करने की तैयारी कर ली है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि भले ही हाई कोर्ट ने सेंगर को जमानत दे दी हो लेकिन वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। इसकी वजह यह है कि सेंगर दुष्कर्म पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में भी 10 साल की सजा काट रहे हैं। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता और उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।
पीड़िता और उनके परिवार ने राहुल गांधी से गुहार लगाई कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए एक शीर्ष वकील दिलवाया जाए जिस पर राहुल ने सकारात्मक वादा किया। पीड़िता की मां ने परिवार की सुरक्षा और जान के खतरे को देखते हुए किसी कांग्रेस शासित राज्य में रहने की व्यवस्था करने की मांग की। इसके अलावा पीड़िता के पति के लिए बेहतर नौकरी का भी आग्रह किया गया। राहुल गांधी ने इन सभी अनुरोधों पर मदद का आश्वासन दिया।
राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने से रोके जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुष्कर्मियों को जमानत और पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव कैसा न्याय है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ एक मृत अर्थव्यवस्था नहीं बल्कि ऐसी अमानवीय घटनाओं के साथ एक मृत समाज भी बनते जा रहे हैं।
उधर दुष्कर्म पीड़िता और उनकी मां ने मंडी हाउस पहुंचकर विरोध जताने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें बीकानेर हाउस से हिरासत में ले लिया और कुछ घंटों बाद छोड़ा। 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मिलने का समय मांगा है। उनकी मां ने रोते हुए कहा कि हाई कोर्ट का फैसला उनके लिए न्याय नहीं बल्कि उनके बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा है।
Pls reaD:Delhi: भारत ने गोपनीय तरीके से किया परमाणु सक्षम के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण