Bollywood: ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म होमबाउंड ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट – The Hill News

Bollywood: ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म होमबाउंड ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के लिए एक बेहद गर्व का पल आया है। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म होमबाउंड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है। इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि अगर कहानी में दम हो तो बॉक्स ऑफिस के आंकड़े मायने नहीं रखते। पहले कांस फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों से नौ मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन पाने वाली इस फिल्म ने अब दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार ऑस्कर तक अपना रास्ता बना लिया है।

नीरज घायवान के निर्देशन में बनी और विशाल जेठवा व ईशान खट्टर जैसे सितारों से सजी होमबाउंड को हाल ही में 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को अलग-अलग कैटेगरीज में शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की घोषणा की। इसमें इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में कुल पंद्रह फिल्में आगे बढ़ी हैं और खुशी की बात यह है कि इसमें भारत की होमबाउंड भी शामिल है।

होमबाउंड के साथ जिन अन्य देशों की फिल्मों को इस कैटेगरी में जगह मिली है उनमें अर्जेंटीना की बेलेन, ब्राजील की द सीक्रेट एजेंट, फ्रांस की इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट, जर्मनी की साउंड ऑफ फॉलिंग, इराक की द प्रेसिडेंट केक, जापान की कोकुहो, जॉर्डन की ऑल दैट लेफ्ट ऑफ यू, नॉर्वे की सेंटीमेंट वैल्यू, फिलिस्तीन की फिलिस्तीन 36, दक्षिण कोरिया की नो अदर चॉइस, स्पेन की सिरात, स्विट्जरलैंड की लेट शिफ्ट, ताइवान की लेफ्ट हैंडेड गर्ल और ट्यूनीशिया की द वॉइस ऑफ हिंद रजब शामिल हैं। इन बेहतरीन फिल्मों के बीच भारतीय फिल्म का चुना जाना एक बड़ी उपलब्धि है।

इस खबर के सामने आते ही फिल्म के निर्माता करण जौहर काफी भावुक हो गए। होमबाउंड के ऑस्कर 2026 में नॉमिनेशन की तरफ एक और कदम बढ़ता देख उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में होमबाउंड बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है और हम दुनियाभर से मिल रहे प्यार और सपोर्ट के लिए तहे दिल से शुक्रगुजार हैं।

अब सभी की निगाहें ऑस्कर 2026 के फाइनल नॉमिनेशन पर टिकी हैं। शॉर्टलिस्ट हुई इन पंद्रह फिल्मों में से कौन सी पांच फिल्में फाइनल राउंड में अपनी जगह बना पाएंगी इसकी घोषणा 22 जनवरी 2026 को की जाएगी। ऑस्कर समारोह का आयोजन 15 मार्च 2026 को होगा जिसकी मेजबानी एक बार फिर मशहूर कॉमेडियन कॉनन ओ ब्रायन करेंगे। जिन लोगों ने ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की यह बेहतरीन फिल्म होमबाउंड अभी तक नहीं देखी है वे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

 

Pls read:Hollywood: टॉम क्रूज को 63 साल की उम्र में मिलेगा मानद ऑस्कर, 54 साल के करियर में पहली बार सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *