Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व आईएसआई चीफ फैज हमीद को मिली चौदह साल की जेल – The Hill News

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व आईएसआई चीफ फैज हमीद को मिली चौदह साल की जेल

नई दिल्ली

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बेहद चौंकाने वाली और बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान की सेना ने अपने ही एक पूर्व शीर्ष अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पाकिस्तान की एक मिलिट्री कोर्ट ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को 14 साल की जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा सुनाया गया है, जिसने हमीद को कई गंभीर अपराधों में दोषी पाया है।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, फैज हमीद पर चार मुख्य आरोप लगाए गए थे। जांच और सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि हमीद अपने पद पर रहते हुए ऐसी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल थे, जो उनकी सेवा शर्तों के खिलाफ थीं। इसके अलावा उन पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट यानी आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के उल्लंघन का भी गंभीर आरोप साबित हुआ है। कोर्ट का मानना है कि उनकी इन गतिविधियों से राज्य की सुरक्षा और हितों को नुकसान पहुंचा है।

फैज हमीद पर लगाए गए अन्य आरोपों में अपने पद, अधिकार और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करना शामिल है। मिलिट्री कोर्ट ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि हमीद ने निजी लाभ और कुछ विशेष व्यक्तियों को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी शक्तियों का बेजा इस्तेमाल किया। एक लंबी और कड़ी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने उन्हें इन सभी मामलों में दोषी करार देते हुए 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

गौरतलब है कि फैज हमीद को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बेहद करीबी माना जाता रहा है। उनकी गिरफ्तारी पिछले साल हुई थी, जब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट घोटाले की जांच के आदेश दिए थे। यह मामला ‘टॉप सिटी प्रोजेक्ट’ से जुड़ा था, जो इस्लामाबाद के पास एक प्राइवेट हाउसिंग स्कीम थी। आरोप था कि हमीद ने इस प्रोजेक्ट की जमीन विकसित करने वाली कंपनी के मामले में हस्तक्षेप किया और अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई सेना की आंतरिक जांच के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।

फैज हमीद का करियर और उनकी नियुक्ति भी काफी चर्चा में रही थी। उन्होंने वर्ष 2019 से 2021 तक आईएसआई के डायरेक्टर जनरल के रूप में काम किया। उस समय उन्हें पाकिस्तान का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता था। दिलचस्प तथ्य यह है कि फैज हमीद को आईएसआई चीफ के पद पर तब नियुक्त किया गया था, जब तत्कालीन आईएसआई चीफ आसिम मुनीर को उस पद से हटाया गया था। वक्त का पहिया देखिए कि आज वही आसिम मुनीर पाकिस्तान के आर्मी चीफ हैं और उनके कार्यकाल में फैज हमीद को जेल की सजा सुनाई गई है। यह फैसला पाकिस्तान की सेना के भीतर अनुशासन और जवाबदेही के लिहाज से एक बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

 

Pls read:Pakistan: शहबाज सरकार ने सौंपी परमाणु बम की चाबी अब मुनीर बने पाकिस्तान के सुपर बॉस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *