Cricket: जितेश शर्मा बने इंडिया-ए के कप्तान, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए टीम घोषित – The Hill News

Cricket: जितेश शर्मा बने इंडिया-ए के कप्तान, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए टीम घोषित

नई दिल्ली: बीसीसीआई की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारत-ए टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान टी20I विकेटकीपर जितेश शर्मा को सौंपी गई है, जबकि नमन धीर उपकप्तान होंगे. 32 साल के जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 के बाद होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने नाबाद 22 रन बनाए थे. यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से दोहा में शुरू होने जा रहा है.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया-ए को ग्रुप-बी में ओमान, यूएई और पाकिस्तान-ए के साथ रखा गया है. वहीं, ग्रुप-ए में बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और श्रीलंका-ए की टीमें शामिल हैं. इंडिया-ए अपना पहला मुकाबला 14 नवंबर को यूएई से खेलेगी, जिसके दो दिन बाद 16 नवंबर को उसका सामना पाकिस्तान-ए से होगा.

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को टीम में मिली जगह:

घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को 14 साल की उम्र में ही इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा प्रियांश आर्य को भी टीम में जगह मिली है.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत-ए की पूरी टीम:

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा.

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी और शेख रशीद.

इंडिया-ए का राइजिंग स्टार्स एशिया कप शेड्यूल:

  1. शुक्रवार, 14 नवंबर 2025: यूएई (ग्रुप-बी लीग मैच)

  2. रविवार, 16 नवंबर 2025: पाकिस्तान-ए (ग्रुप-बी लीग मैच)

  3. मंगलवार, 18 नवंबर 2025: ओमान (ग्रुप-बी लीग मैच)

 

Pls reaD:Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप जीता, BCCI ने दिए 51 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *