Himachal: चंबा में कॉलेज छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला, हमलावर गिरफ्तार

चंबा। हिमाचल प्रदेश के शांत माने जाने वाले जिला चंबा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चंबा शहर में शनिवार को एक कॉलेज छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। युवती हरदासपुरा मोहल्ले की रहने वाली है। पुलिस ने मामले में हमलावर युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शहर के एक सैलून में काम करने वाला और पंजाब के अमृतसर का रहने वाला युवक शनिवार को छात्रा का पीछा करते हुए कॉलेज तक पहुंच गया और उसे परेशान करने लगा। इससे परेशान होकर छात्रा ने महिला थाने की ओर रुख किया।

महिला पुलिस थाने के पास हमला
बताया जा रहा है कि जब युवती बारगाह स्थित महिला थाने से कुछ ही दूरी पर थी, तभी उक्त युवक भी वहां पहुंच गया और उसने छात्रा पर चाकू से अचानक हमला कर दिया।

युवती की गर्दन पर गंभीर चोट
इस हमले में युवती की गर्दन में गंभीर चोट आई है। घायल छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह आरोपित के चंगुल से छूट कर अपनी जान बचाई।

युवती मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन, युवक गिरफ्तार
फिलहाल, युवती को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की टीम एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

 

Pls read:Himachal: एचएएस अधिकारियों पर अनियमितताओं का आरोप, अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *