शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इन अधिकारियों पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में टेंडर प्रक्रिया और ठेका आवंटन में अनियमितताएं बरतने का आरोप है।
ग्रामीण विकास विभाग के दो पूर्व अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी है। कार्मिक विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग से इस मामले को लेकर कुछ और जानकारी मांगी थी।
सचिव पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बीते शुक्रवार को विभागीय जांच रिपोर्ट सहित सभी तरह के दस्तावेज कार्मिक विभाग को भेज दिए हैं। इसमें दोनों अधिकारियों के बयानों को भी शामिल किया गया है।
कारण बताओ नोटिस के जवाब से विभाग असंतुष्ट
दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए। जिसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से पहले कार्मिक विभाग ने पंचायती राज विभाग से कुछ बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी।
एक महिला अधिकारी भी शामिल, वित्तीय स्वीकृति के बिना टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का आरोप
इनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं। दोनों पर आरोप है कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में सीईओ रहते हुए किसान उत्पादक संगठनों के गठन और प्रोत्साहन योजना में लापरवाही बरती। वहीं, अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया शुरू करने से पहले कोई वित्तीय स्वीकृति नहीं ली। अधिकारियों पर नियमों और नीतियों के उल्लंघन के भी गंभीर आरोप लगे हैं
Pls read:Himachal: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़सर में की कई घोषणाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर