Punjab: कलानौर में डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी, अस्पताल पर दूसरी बार फायरिंग

कलानौर (गुरदासपुर)। ऐतिहासिक कस्बा कलानौर के गुरदासपुर मार्ग स्थित श्री राम अस्पताल के मालिक डॉक्टर रमेश्वर सैनी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात को दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दूसरी बार अस्पताल के गेट पर खड़े होकर डॉक्टर की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की।

डॉक्टर रमेश्वर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टरों द्वारा पिछले दिनों भी उन पर और अस्पताल पर चार गोलियां चलाकर उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस घटना के संबंध में थाना कलानौर में शिकायत दर्ज कर मामला दर्ज करवाया गया था। इसके बाद भी गैंगस्टर उन्हें फोन कर रंगदारी देने के लिए कॉल कर रहे थे। कॉल से तंग आकर उन्होंने गैंगस्टरों का नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी भी मुहैया करवाए हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को जब वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अपने घर गए हुए थे, तो रात के समय दो नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। जिन्होंने अस्पताल के गेट पर खड़े होकर उनकी गाड़ी पर करीब छह फायर किए।

गोलियों की आवाज सुनने के बाद जब तक अस्पताल में आए मरीज के परिजन और अस्पताल से बाहर लोग आते, तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। जिससे कोई जानी माली नुकसान नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

डॉक्टर रमेश्वर सैनी ने बताया कि वह मरीजों को उनके इलाज के लिए दस-दस रुपये की दवाई दे रहे हैं, वह इतनी बड़ी राशि कहां से लेकर दें। उन्होंने पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब से मांग की है कि उन पर गोलियां चलाने वालों को तुरंत काबू किया जाए और उनकी जान-माल की रक्षा की जाए।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गुरविंदर सिंह, पुलिस थाना कलानौर के एसएचओ हेमराज और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोलियां चलाने वालों को पकड़ने में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

 

Pls read:Punjab: पंजाब बाढ़ प्रबंधन को मजबूत करने के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन करेगा- बरिंदर कुमार गोयल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *