Uttarpradesh: पीएम मोदी अगले माह आ सकते हैं वाराणसी, सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण – The Hill News

Uttarpradesh: पीएम मोदी अगले माह आ सकते हैं वाराणसी, सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा सामान्यतः लगभग तीन माह के अंतराल पर करते हैं। वे बीते 2 अगस्त को काशी आए थे, जब उन्होंने लगभग 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और संभावित दौरे की चर्चा अगले माह के लिए जोर पकड़ रही है। दरअसल, ऐसी संभावना है कि पीएम अपने जन्मदिन के मौके पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए भी जा सकते हैं। सावन माह में काशी आने के बावजूद, बाबा दरबार में अत्यधिक भीड़ के कारण वे पिछली बार दर्शन के लिए नहीं जा पाए थे। इस बार उनके बाबा दरबार जाने की उम्मीद है।

प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि प्रधानमंत्री अगले माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में, संभवतः 13 सितंबर को वाराणसी आ सकते हैं। इस दौरे का मुख्य आकर्षण सारनाथ में तैयार सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण होगा।

सोवा रिग्पा का लोकार्पण प्रधानमंत्री के 2 अगस्त के काशी आगमन पर ही होना था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से अंतिम समय में यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। उस समय ऐसी चर्चा थी कि तिब्बती संस्थान चाहता है कि प्रधानमंत्री उनके परिसर में आकर ही लोकार्पण करें। संस्थान की मंशा के अनुरूप ही अब प्रधानमंत्री सोवा रिग्पा का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं।

सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में तिब्बती शैली में बना यह 45 बेड का सोवा रिग्पा अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। 2700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में इसका काम 2018 में शुरू हुआ था और 2023 में यह बनकर तैयार हो गया। इसके भूतल में पार्किंग, लांड्री के साथ जड़ी-बूटियों के भंडारण के लिए स्टोर है। वहीं, अन्य तलों पर इमरजेंसी, कांफ्रेंस हॉल, ओपीडी, ऑडिटोरियम हॉल, रिसेप्शन, क्लास रूम, वार्ड व चिकित्सक कक्ष, पुस्तकालय, सेमिनार हॉल और पैथोलॉजी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

इसके अतिरिक्त, ऐसी भी आशा है कि यदि ककरमत्ता आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) तैयार हो जाएगा, तो प्रधानमंत्री उसका भी लोकार्पण कर सकते हैं। प्रशासन अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की संभावनाओं को भी तलाश रहा है।

 

Pls read:Uttarpradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरों को किया नमन, सशक्त भारत निर्माण पर दिया जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *