बाजपुर (उत्तराखंड)। बाजपुर में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव बुधवार को एक हाई-वोल्टेज राजनीतिक ड्रामे में तब्दील हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के समर्थक आमने-सामने आ गए। कोतवाली के समीप मतदान प्रक्रिया के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नारेबाजी, टकराव और हंगामा हुआ, जिससे स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर मोर्चा संभालना पड़ा।
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थक, शर्मा परिवार के सदस्यों के साथ, कोतवाली के पास पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। उनकी मुख्य आपत्ति कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी को लेकर थी। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अपने सदस्यों को वोट डलवाने आए किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी और पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते को प्रतिबंधित ‘जीरो जोन’ से तुरंत बाहर निकाला जाए।
गाड़ी लेकर सामने आए लाडी, बढ़ा तनाव
भाजपा समर्थकों की नारेबाजी के बीच ही हरेंद्र सिंह लाडी अपनी गाड़ी लेकर भीड़ के सामने आ गए, जिससे तनाव एकाएक अपने चरम पर पहुंच गया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, पुलिस ने तुरंत लाडी की गाड़ी की घेराबंदी कर उन्हें सुरक्षा प्रदान की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने किसी अन्य व्यक्ति से लाडी की गाड़ी को वहां से निकलवाकर उन्हें सुरक्षित रास्ते से बाहर भेजा।
वोटरों की गाड़ी रोकी, फिर हुआ हंगामा
पुलिस अभी पहली घटना से निपट ही रही थी कि एक और विवाद खड़ा हो गया। ब्लॉक प्रमुख पद की कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन के कुछ समर्थक एक वाहन से निकलना चाह रहे थे, लेकिन भाजपा समर्थित भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और फिर से हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी में वोटरों को ढोया जा रहा है। काफी देर तक चले हंगामे और गहमागहमी के बाद, पुलिस ने वाहन में बैठे तीनों वोटरों के कागजात की जांच की और फिर उन्हें भीड़ से निकालकर मतदान करवाने के लिए भेजा।
मौके पर पहुंचे एएसपी अभय प्रताप सिंह ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि किसी को भी शांति व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में तनाव बरकरार था और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हरेंद्र सिंह लाडी, किसान नेता जगतार सिंह बाजवा और विक्की रंधावा जैसे नेता मौजूद रहे, वहीं भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा की तरफ से अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अविनाश शर्मा और जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा सहित कई नेता डटे रहे।