Uttarakhand: बदरीनाथ धाम की पवित्रता भंग करने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुड़दंग मचा रहे चार युवक गिरफ्तार

गोपेश्वर/बदरीनाथ। चार धाम यात्रा के प्रमुख केंद्र श्री बदरीनाथ धाम में धार्मिक मर्यादा और शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक मंदिर परिसर में हुड़दंग मचाकर माहौल खराब कर रहे थे और श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई विशेष रूप से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लगाम’ अभियान के तहत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य धाम की पवित्रता और धार्मिक गरिमा को हर हाल में बनाए रखना है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, श्री बदरीनाथ थाने की एक टीम मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान उनकी नजर चार युवकों पर पड़ी, जो धार्मिक स्थल की गरिमा के सर्वथा विपरीत आचरण कर रहे थे। ये युवक जोर-जोर से शोर मचा रहे थे, अनुशासनहीनता कर रहे थे और उनका व्यवहार पूरी तरह से अनुचित था। उनके इस हुड़दंग से वहां दर्शन के लिए मौजूद अन्य श्रद्धालुओं की आस्था और शांति में गंभीर खलल पड़ रहा था।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना किसी देरी के चारों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान कुलदीप सिंह (निवासी अमृतसर, पंजाब), मंजीत (निवासी ग्राम बामणी), आशुतोष उनियाल (निवासी ग्राम बामणी) और नितिन भट्ट (निवासी ग्राम बामणी) के रूप में हुई है। इनमें से एक युवक पंजाब का पर्यटक है, जबकि तीन अन्य स्थानीय बामणी गांव के निवासी हैं।

पुलिस इन सभी को पकड़कर बदरीनाथ थाने ले आई, जहाँ उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम (Police Act) के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही, पुलिस ने उन्हें भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह का अशोभनीय व्यवहार न करने की कड़ी हिदायत दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि श्री बदरीनाथ धाम समेत सभी चार धामों की पवित्रता और शांति बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत तीर्थस्थलों पर किसी भी प्रकार के हुड़दंग, नशेबाजी या अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे धाम की मर्यादा का सम्मान करें और शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन-पूजन करें।

 

Pls read:Uttarakhand: नदी उत्सव पर हर की पौड़ी से स्वच्छता का संदेश, सीएम धामी ने दिलाया निर्मलता का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *