Uttarakhand: नदी उत्सव पर हर की पौड़ी से स्वच्छता का संदेश, सीएम धामी ने दिलाया निर्मलता का संकल्प – The Hill News

Uttarakhand: नदी उत्सव पर हर की पौड़ी से स्वच्छता का संदेश, सीएम धामी ने दिलाया निर्मलता का संकल्प

हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड की जीवनदायिनी नदियों के संरक्षण और स्वच्छता के लिए हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर ‘नदी उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की और जनसामान्य को नदियों की स्वच्छता से जोड़ने की अपनी पहल को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के साथ नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्य सेवक के रूप में अपने कार्यकाल के एक महत्वपूर्ण अवसर पर हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पहुंचकर विधि-विधान से मां गंगा का पूजन किया। उन्होंने मां गंगा से प्रदेश की शांति, समृद्धि और निरंतर प्रगति की प्रार्थना की और कामना की कि हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हों।

नदी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नदियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “नदियां हमारे लिए केवल जल का स्रोत नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और सामाजिक-आर्थिक जीवन की आधारशिला हैं। प्राचीन काल से ही हमारे शहर और हमारी आस्था नदियों के किनारे ही विकसित हुई है।” उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि इन गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए नदियों का संरक्षण और संवर्धन अत्यंत आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से एक भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि वे नदियों का सम्मान ‘मां’ के समान करें और उन्हें स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उनकी इस पहल पर वहां मौजूद सभी लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे न तो स्वयं नदियों को प्रदूषित करेंगे और न ही किसी और को ऐसा करने देंगे। यह सामूहिक संकल्प नदी संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। मां गंगा की पूजा का अनुष्ठान आचार्य अमित शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: पर्वतीय राज्यों के लिए बने अलग विमानन नीति, सीएम धामी ने देहरादून में उठाई मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *