हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर हरिद्वार को 550 करोड़ रुपये की 107 विकास योजनाओं की सौगात दी। ऋषिकुल मैदान में आयोजित ‘विकास संकल्प पर्व’ में मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही जिले के चहुंमुखी विकास के लिए 13 नई घोषणाएं भी कीं। इस अवसर पर उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने “जीरो टॉलरेंस” के संकल्प को दोहराते हुए एक कड़ा संदेश दिया और कहा, “भ्रष्टाचारी जेल जाने के लिए तैयार रहें।”
शुक्रवार को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को 75.81 लाख रुपये के चेक भी वितरित किए, जिसमें स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक मदद से लेकर पीएम आवास योजना के तहत आवास की चाबी सौंपना शामिल था।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जिले के लिए की गई 13 नई घोषणाओं का भी ऐलान किया, जिनमें लालढांग में सिंचाई हेतु झील का निर्माण, लालढांग पीएचसी का सीएचसी में उच्चीकरण, भगवानपुर से इकबालपुर तक सड़क चौड़ीकरण, निरंजनपुर में डिग्री कॉलेज का निर्माण, खानपुर में सौलानी नदी पर पुल निर्माण और मेवड नागड में श्मशान घाट पर बाउंड्री वॉल का निर्माण जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं हरिद्वार में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करेंगी और क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेंगी।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज का दिन उनके लिए विशेष है, क्योंकि 04 जुलाई 2021 को उन्हें देवभूमि की सेवा का अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सख्त नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून, महिलाओं के लिए 30% आरक्षण और अतिक्रमण के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून के कारण ही आज 23 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी मिली है।
मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्ट लोगों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने मां गंगा के तट से यह स्पष्ट संदेश दिया कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
हरिद्वार के विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पॉड टैक्सी और हरकी पैड़ी से चंडी देवी व मनसा देवी तक रोपवे निर्माण की योजना पर भी काम चल रहा है। उन्होंने आगामी कांवड़ यात्रा और 2027 में होने वाले महाकुंभ को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।