मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। उन्होंने नालागढ़ में गांव के अंदर शराब का ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं पर दर्ज की गई एफआईआर का मुद्दा उठाया। जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर ठेका स्थानांतरित कर दिया जाता तो कोई आफ़त नहीं आ जाती, लेकिन सरकार शराब के ठेके खोलने के बहाने ढूंढ रही है और जनविरोध को दबाने के लिए कानूनी हथकंडे अपना रही है।
उन्होंने काला अंब में अवैध शराब फैक्ट्री का मामला भी उठाया, जहां भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद हुआ था। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई और मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इसमें हस्तक्षेप किया। उन्होंने महिलाओं पर एफआईआर को सरकार का जनविरोधी और महिला विरोधी चेहरा बताया।

इसके अलावा, जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सबका साथ, सबका विकास” नीति की सराहना की और कहा कि इसके कारण देश में अत्यधिक गरीबी में कमी आई है। उन्होंने विश्व बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2014 में अत्यधिक गरीबी दर 27.1 प्रतिशत थी जो अब घटकर 5.3 प्रतिशत रह गई है।
रविवार को जयराम ठाकुर ने नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में ग्राम पंचायत शाला में हुए सड़क हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और उनके स्वजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस अवसर पर नाचन के विधायक विनोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद समेत कई अन्य स्थानीय नेता और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।