तरनतारन: जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. दोनों आतंकी सीमावर्ती गाँव लखन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा को सूचना मिली थी कि खेमकरण इलाके में ISI से जुड़े कुछ आतंकी सक्रिय हैं. इस सूचना पर डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा, CIA स्टाफ और मुखी अमनदीप सिंह रंधावा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनके पास से दो .30 एमएम की पिस्तौल और चार ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई हैं. पुलिस आरोपियों को आज दोपहर अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.