देहरादून: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में व्यय-वित्त समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ऋषिकेश में जानकी सेतु के पास राफ्टिंग प्रबंधन केंद्र के निर्माण और डोईवाला-दूधली मोटर मार्ग को डबल लेन करने की मंजूरी दी गई।
राफ्टिंग प्रबंधन केंद्र के डिज़ाइन में पहाड़ी संस्कृति और हरित भवन की अवधारणा को शामिल करने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र को स्व-वित्तपोषित बनाया जाए ताकि इसके संचालन और रखरखाव के लिए धन की व्यवस्था बनी रहे।

बैठक में बताया गया कि राफ्टिंग प्रबंधन केंद्र के निर्माण की कुल लागत 4404.27 लाख रुपये है। इसके बनने के बाद राफ्टिंग पॉइंट्स पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से लाइव वीडियो मॉनिटरिंग के साथ ही परमिट, समय-सारिणी और भीड़ नियंत्रण जैसे कार्य किए जा सकेंगे।
बैठक में 1306.64 लाख रुपये की लागत से डोईवाला-दूधली मोटर मार्ग को डबल लेन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर, डॉ. पंकज कुमार पांडेय और श्रीधर बाबू अद्दांकी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सचिवालय में किये गये तीन महत्वपूर्ण समझौते