चंडीगढ़: सीबीआई ने 25 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंघल और एक बिचौलिए हर्ष कोटक को शनिवार को गिरफ्तार किया। रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी IRS अधिकारी अपने बिजनेस पार्टनर सनम कपूर को ब्लैकमेल कर रिश्वत मांग रहा था।
करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने सिंघल के दिल्ली और मोहाली स्थित घरों पर छापेमारी की। इस दौरान साढ़े तीन किलो सोना, दो किलो चांदी, एक करोड़ रुपये नकद, बैंक लॉकर और कई संपत्तियों के कागजात बरामद हुए। सोने-चांदी की कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी के पास दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, बठिंडा, मोहाली, जीरकपुर और न्यू चंडीगढ़ में भी संपत्ति है। दुबई में भी संपत्ति होने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। सीबीआई के अनुसार, सिंघल की विदेशी संपत्तियों और बिजनेस की देखरेख हर्ष कोटक करता था. सिंघल वर्तमान में डायरेक्टोरेट ऑफ टैक्सपेयर्स सर्विसेज, नई दिल्ली में एडिशनल जनरल के पद पर तैनात था।
ऐसे हुआ गिरफ्तार

सिंघल के कहने पर कपूर ने बिचौलिए हर्ष से चंडीगढ़ में एक वकील के घर मुलाकात की, जहाँ रिश्वत को लेकर बातचीत हुई। कपूर ने इसकी सूचना सीबीआई को दी। सीबीआई ने जाल बिछाकर हर्ष को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चंडीगढ़ की टीम दिल्ली पहुँची और सिंघल को गिरफ्तार किया।
ब्लैकमेलिंग और रिश्वत का खेल
कपूर ने शिकायत में बताया कि सिंघल ने अपने पद का दुरुपयोग कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। 18 फरवरी 2025 को आयकर विभाग ने कपूर को नोटिस भेजा और भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। कपूर ने हर्ष कोटक से बात की, जिसने उन्हें सीधे सिंघल से बात करने को कहा। सिंघल ने नोटिस बंद करवाने के लिए 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
बिजनेस पार्टनर से धोखाधड़ी
कोपनहेगन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और लॉ पिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी के मालिक सनम कपूर ने सीबीआई को शिकायत दी थी. कपूर ने बताया कि सिंघल ने उनके साथ मुंबई में एक फ्रेंचाइजी शुरू की थी, जब सिंघल मुंबई स्थित कस्टम विभाग में संयुक्त आयुक्त था. सिंघल ने यह बिजनेस अपनी मां और हर्ष कोटक के नाम पर शुरू किया था. बाद में सिंघल ने व्यापार समझौते का उल्लंघन किया, जिसके बाद कपूर ने समझौता तोड़ दिया. इसी वजह से सिंघल और हर्ष कोटक ने कपूर से दुश्मनी शुरू कर दी.
Pls Read:Punjab: पंजाब में नई भूमि पूलिंग नीति को मंजूरी, किसानों को होगा बड़ा फायदा