प्रयागराज: प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के आंधी गांव के सामने रविवार रात लगभग 2 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मीरजापुर से प्रयागराज जा रहे एक गिट्टी लदे ट्रक ने प्रयागराज से ऊटी गांव जा रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दिनेश यादव नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी साहिल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।
दिनेश ट्रक में फंस गया और लगभग 100 मीटर तक घिसटता चला गया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मौके पर पहुँचे और ट्रक को हटाकर यातायात बहाल कराया। घायल साहिल को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PLs read:Uttarpradesh: यूपी में कृषि अपशिष्ट से बनेगा विमान ईंधन, किसानों की आय में होगी वृद्धि