चंडीगढ़: पंजाब के आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 80,000 लीटर नाजायज़ एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) ज़ब्त की है. यह ENA दो ट्रकों में भरकर दूसरे राज्य ले जाई जा रही थी. दोनों ट्रक गुजरात नंबर के थे.
पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कर मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि यह ENA गुरदासपुर के दीनानगर स्थित एक डिस्टिलरी से भरी गई थी. उन्होंने बताया कि ENA को कहां ले जाया जा रहा था और इसमें किन डिस्टिलरीज की संलिप्तता है, इसकी जांच की जा रही है.

इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार बठिंडा, दो उत्तर प्रदेश और दो नेपाल के रहने वाले हैं. चीमा ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई आठ से दस घंटे तक चली. गिरफ्तार आरोपी ट्रकों को रास्ते में ढाबों पर रोककर भी ENA निकालते थे.
Pls read:Punjab: उद्योगपति नितिन कोहली ‘आप’ में शामिल, सेंट्रल हलके की जिम्मेदारी सौंपी