Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने किया तीन दिवसीय गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का शुभारंभ

गजा (टिहरी)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी गढ़वाल जिले के गजा में तीन दिवसीय ‘प्रथम गजा घण्टाकर्ण महोत्सव-2025’ का शुभारंभ किया। उन्होंने गजा स्थित घण्टाकर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य आंदोलनकारी शहीद बेलमती चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महोत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गजा घण्टाकर्ण मंदिर पौराणिक मंदिरों में से एक है और बद्रीनाथ की परिक्रमा के बाद दूसरी परिक्रमा यहाँ की जाती है। यह पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थल है, जहाँ से हरिद्वार और हिमालय के दर्शन होते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का 2047 तक विकसित भारत का संकल्प तभी पूरा होगा जब गाँव, पंचायत, क्षेत्र, जनपद और उत्तराखंड विकसित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का सबसे श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गजा में लगभग 30 करोड़ की लागत से पॉलिटेक्निक, 24 करोड़ की लागत से पेयजल योजना, नगर पंचायत कार्यालय, गौशाला, विश्राम गृह आदि का निर्माण किया गया है। स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड के उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, सख्त भू-कानून जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, लोकगीत और नाटक प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया और शहीद विक्रम सिंह नेगी के गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Pls read:Himachal: विमल नेगी मौत मामला: ACS, DGP और शिमला SP भेजे गए फोर्स लीव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *