अयोध्या। राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। राम दरबार सहित परकोटे के पांच मंदिरों और सप्त मंडपम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 जून से शुरू होगा, लेकिन प्रतिष्ठा की समाप्ति 5 जून को अभिजित मुहूर्त में होगी।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को पत्रकारों को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आचार्य दीनदयाल नगर के पंडित जयप्रकाश होंगे और 101 वैदिक आचार्य प्राण प्रतिष्ठा का कर्मकांड संपन्न कराएंगे।
Pls read:Uttarpradesh: सीएम योगी ने अयोध्या में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण किया