हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” में भाग लिया. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी. मिनी स्टेडियम से शुरू होकर शहीद पार्क तक पहुंची इस यात्रा में हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों, पूर्व सैनिकों, युवाओं और महिलाओं ने तिरंगा लेकर भाग लिया. मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है और यहां का लगभग हर परिवार देश सेवा से जुड़ा है. उन्होंने युवाओं से सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि भारत की सेना अब गोली का जवाब गोलों से दे रही है और देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को सलाम किया. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा इस बात का प्रतीक है कि भारत अब गोली का जवाब गोलों से देना जानता है. उन्होंने कहा कि भारत अब सीधा एक्शन लेता है और भारतीय सैनिकों की गोलियां आतंकवाद और उसके समर्थकों को नष्ट कर रही हैं.
मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद की जड़ पर वार करने का फैसला लिया और भारतीय सेना को खुली छूट दी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी सेना के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हाथों में है और 2014 के बाद से भारतीय सेना को लगातार मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी हथियारों के उत्पादन पर ज़ोर दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री इस दौरान काफी भावुक नज़र आए. उन्होंने शहीदों और सैनिकों को याद किया और कहा कि सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हर पांचवें जवान का संबंध उत्तराखंड से है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक सैनिक पुत्र होने पर गर्व है.
इस कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक, मेयर, अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Pls read:Uttarakhand: 16वें वित्त आयोग के दौरे की तैयारी, चेक डैम निर्माण की समीक्षा