Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो तीर्थयात्रियों की मौत, हृदयाघात की आशंका

केदारनाथ: केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए दो बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण हृदयाघात बताया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल भेज दिया है.

पहली घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई. महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 66 वर्षीय गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता गौरीकुंड से पैदल केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. कुछ ही दूर चलने के बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े. साथी यात्रियों ने पुलिस और आपदा प्रबंधन को सूचना दी. डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें गौरीकुंड अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दूसरी घटना सुबह 11 बजे के आसपास थारू कैंप के पास हुई. आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी निवासी 61 वर्षीय उमामहेश्वर वैंकट अवधानी बेहोशी की हालत में मिले. डीडीआरएफ और यात्रा प्रबंधन बल ने उन्हें लिनचोली एमआरपी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का नेतृत्व किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *