मनाली: कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक भेड़ पालक और उसकी 10 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। मृतक भेड़ पालक की पहचान महेन्द्र सिंह (37 वर्ष), निवासी काल्ड़ी, टिहरी, जिला मंडी के रूप में हुई है।
मंडी जिले के टिहरी पंचायत के गांव कांडी का रहने वाला महेन्द्र सिंह अपनी भेड़-बकरियों के साथ कुल्लू से मनाली जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार टैक्सी (HP01B 5001) ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे महेन्द्र सिंह और उसकी 10 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के समय महेन्द्र सिंह के साथ उसके अन्य साथी जगत राम, हिरदू राम भी मौजूद थे। वे तीन दिन पहले कांडी से कन्याल जाने के लिए निकले थे और सोमवार रात पतलीकुहल में रुके थे। मंगलवार तड़के 2 बजे वे पतलीकुहल से मनाली के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब 4:30 बजे, जब वे ब्यास नदी के किनारे ढांक के पास पहुंचे, तभी यह हादसा हुआ.
पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 279, 337, 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है और टैक्सी चालक ललित कुमार, निवासी गलू, जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
Pls read:Himachal: देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात