पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के घर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. शुभम की पत्नी ऐशान्या ने सीएम योगी से कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिस पर सीएम योगी ने सरकार पर भरोसा रखने को कहा.
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए इस हमले को क्रूर, वीभत्स और कायराना बताया और कहा कि पूरी दुनिया ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक में कड़े फैसले लिए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि शुभम का परिवार इस दुःख की घड़ी में अकेला नहीं है, पूरा देश उनके साथ है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आतंकियों और उनके आकाओं को इसकी सजा मिलेगी.
शुभम के पिता ने भी सीएम से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. शुभम की पत्नी ने सीएम योगी को पूरी घटना बताई.
शुभम द्विवेदी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.