जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ लगने वाली अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया है. इससे दोनों देशों के बीच आवागमन और व्यापार प्रभावित हुआ है. सीमा बंद होने से पाकिस्तान और भारत आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थों पर सबसे अधिक असर पड़ेगा. इसके अलावा, अफगानिस्तान से होने वाले व्यापार पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 से ही व्यापार बंद है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था और पाकिस्तान से आयात होने वाली वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 200% तक बढ़ा दी थी. इसके बाद भारतीय व्यापारियों ने पाकिस्तान से आयात लगभग बंद कर दिया था.
अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) भारत का पहला भूमि पोर्ट है और पाकिस्तान के साथ व्यापार का एकमात्र सड़क मार्ग है. यह अफगानिस्तान से आने वाले माल के लिए भी एक महत्वपूर्ण मार्ग है. 120 एकड़ में फैला यह ICP राष्ट्रीय राजमार्ग-1 से जुड़ा है.
रिट्रीट सेरेमनी होगी, लेकिन इसे आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. केवल झंडा फहराया जाएगा. पंजाब में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किये गए हैं.
Pls read:Punjab: पंजाब में 1000 डॉक्टरों की भर्ती को मंजूरी, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती