शिमला: हिमाचल प्रदेश में शराब के ठेकों की नीलामी के लिए आबकारी विभाग के आखिरी प्रयास भी नाकाम रहे हैं। नतीजतन, अब कांगड़ा ज़िले के 42 शराब के ठेके हिमाचल प्रदेश वन निगम चलाएगा, जबकि कुल्लू ज़िले के 48 में से 41 ठेके हिमाचल प्रदेश सामान्य औद्योगिक विकास निगम संचालित करेगा। कुल्लू के बाकी 7 ठेकों में से 1 मनाली नगर परिषद और 6 कुल्लू नगर परिषद चलाएगी।
ठेकेदारों ने बताया था घाटे का सौदा:
आबकारी विभाग ने कई बार नीलामी की कोशिश की, लेकिन ठेकेदारों ने 241 ठेके लेने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि ये ठेके घाटे का सौदा हैं। इसके बाद सरकार ने निगमों और बोर्ड के ज़रिए ठेके चलाने का फैसला किया।

अगले हफ्ते से शुरू होगी बिक्री:
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पहले कहा था कि शुक्रवार से शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि, सरकार ने नीलामी का एक आखिरी प्रयास किया, जो ज़्यादा कामयाब नहीं रहा। अब निगम और बोर्ड अगले हफ्ते से शराब की बिक्री शुरू करेंगे।
सरकार पूरी करेगी औपचारिकताएं:
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अगर सरकार शराब बेचने की ज़िम्मेदारी देती है, तो वे इसे सफलतापूर्वक करेंगे। उन्होंने माना कि शराब के ठेके लेने के लिए 15% राशि जमा करने संबंधी औपचारिकताएं सरकार पूरी करेगी।
Pls read:Himachal: स्टाफ नर्सों की भर्ती आउटसोर्स के ज़रिए करेगा स्वास्थ्य विभाग