Uttarakhand: देहरादून में अप्रैल में ही डेंगू का खतरा, 15 मरीज मिले

देहरादून: देहरादून में अप्रैल महीने में ही डेंगू के 15 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 1 से 13 अप्रैल के बीच शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई है। ये मरीज तेज बुखार और जोड़ों के दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे।

श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में 13 और ग्राफिक एरा अस्पताल में 2 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के लक्षणों वाले कई मरीज अस्पताल आ रहे हैं, जिनमें पहाड़ी और मैदानी इलाकों के मरीज भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग बेखबर

डेंगू के मामले सामने आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग अब तक बेखबर बना हुआ है. अधिकारियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और डेंगू से निपटने की कोई विशेष तैयारी भी नहीं की गई है.

अस्पतालों में डेंगू के टेस्ट

  • श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल: 13 दिनों में 710 एलाइजा टेस्ट, 13 पॉजिटिव

  • ग्राफिक एरा अस्पताल: 12 दिनों में 50 एलाइजा टेस्ट, 2 पॉजिटिव

पिछले 6 सालों में डेंगू के आंकड़े

वर्ष मामले मौतें
2019 4991 6
2020 0 0
2021 126 0
2022 1434 0
2023 1201 13
2024 37 0

बचाव के उपाय

  • घर में पानी जमा न होने दें.

  • साफ-सफाई का ध्यान रखें.

  • ताजे फल और तरल पदार्थों का सेवन करें.

स्वास्थ्य सचिव का बयान

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा है कि डेंगू से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है और अस्पतालों में ज़रूरी इंतज़ाम किए जा रहे हैं. जिन इलाकों में पहले डेंगू के मामले ज्यादा थे, वहां सर्वे कराया जाएगा.

 

Pls read:Uttarakhand: शराब परोसने वालों का बहिष्कार करेगा उत्तराखंड का यह गांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *