Rajasthan: आंबेडकर प्रतिमा की पट्टिका को लेकर कांग्रेस विधायक और BJP नेता में हाथापाई

सवाई माधोपुर (राजस्थान): राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के पास लगी एक पट्टिका को लेकर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना और BJP मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित के बीच हाथापाई हो गई।

दो साल पहले बौंली में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था. अब वहाँ लोक निर्माण विभाग (PWD) एक चौराहा बना रहा है, जिसका शिलान्यास विधायक मीना ने किया था. शुरुआती पट्टिका पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायक मीना का नाम था.

पट्टिका बदलने पर हुआ विवाद:

रविवार रात इस पट्टिका को हटाकर मीना और नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम वाली एक नई पट्टिका लगाई जानी थी. BJP नेता दीक्षित और स्थानीय प्रधान कृष्ण पोसवाल ने इसका विरोध किया और पट्टिका हटवा दी.

सूचना मिलने पर विधायक मीना मौके पर पहुँच गईं और दीक्षित के साथ उनकी बहस हो गई. जब दीक्षित अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो मीना उनकी गाड़ी पर चढ़ गईं और बहस जारी रही, जो हाथापाई में बदल गई.

दो घंटे चला हंगामा:

लगभग दो घंटे तक चले हंगामे के बाद उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) चंद्र प्रकाश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नीलकमल और थाना प्रभारी (SHO) राधा रमन गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. दोनों पट्टिकाओं को फिलहाल सुरक्षित रखवा दिया गया है.

 

Pls read:Delhi: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *