हिसार (हरियाणा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिसार में महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शिलान्यास के मौके पर वक्फ संपत्ति के कथित दुरुपयोग और पसमांदा मुसलमानों की अनदेखी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कांग्रेस पर मुसलमानों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और पार्टी को मुस्लिम अध्यक्ष बनाने की चुनौती दी.
वक्फ संपत्ति से भू-माफियाओं को फायदा:
मोदी ने कहा कि देश में वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है, जिसका इस्तेमाल बेसहारा महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए होना चाहिए था. लेकिन इसका फायदा मुट्ठी भर भू-माफियाओं को हुआ है, पसमांदा मुस्लिमों को नहीं.
विधवा महिलाओं की चिट्ठी के बाद हुआ खुलासा:
प्रधानमंत्री ने बताया कि सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने सरकार को चिट्ठी लिखकर वक्फ संपत्ति पर कब्जे की शिकायत की थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया. उन्होंने कहा कि नए वक्फ कानून के तहत अब आदिवासियों की जमीन पर वक्फ बोर्ड का कब्जा नहीं हो पाएगा.
कांग्रेस पर निशाना:
मोदी ने कांग्रेस पर मुसलमानों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सच में मुसलमानों की हितैषी है तो उसे अपना अध्यक्ष एक मुस्लिम को बनाना चाहिए और संसद में 50% टिकट मुसलमानों को देने चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत कभी भी किसी का भला करने की नहीं रही.
Pls read:Rajasthan: आंबेडकर प्रतिमा की पट्टिका को लेकर कांग्रेस विधायक और BJP नेता में हाथापाई