Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए एक सप्ताह पहले पूरी होंगीं सभी व्यवस्थाएं – मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए यातायात प्रबंधन बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यात्रा मार्गों पर पार्किंग ऐसे स्थानों पर हो, जहाँ होटल, धर्मशाला और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों। धामों के दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाया जाए और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। अधिक ट्रैफिक वाले क्षेत्रों की रियल टाइम निगरानी की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बेहतर यातायात प्रबंधन योजना बनाए और पिछले साल की समस्याएं दोहराई न जाएं। जाम की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की जाए। पुलिस और प्रशासन के सोशल मीडिया पर यातायात और मौसम की जानकारी अपडेट की जाए। पार्किंग स्थलों की जानकारी गूगल मैप पर उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। 60% ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। यात्रा के हितधारकों से सुझाव लिए जाएँगे और तैयारियों की जानकारी उनके साथ साझा की जाएगी। चारधाम यात्रा के वैकल्पिक मार्गों को भी मजबूत किया जाएगा और अस्थायी पार्किंग के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग पर पुलिस सहायता डेस्क स्थापित करने, ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, आपदा संभावित क्षेत्रों में उपकरण तैनात करने और क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। पुलिस और परिवहन विभाग वाहनों की जांच करेंगे और साइनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि पिछले साल लगभग 48 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की। इस साल 50 थाने, 79 पुलिस चौकी, 5850 पुलिसकर्मी, 38 अस्थाई चौकियां तैनात रहेंगी। ट्रैफिक प्रबंधन के लिए तीन योजनाएं बनाई गई हैं। गढ़वाल रेंज में चारधाम कंट्रोल रूम और पुलिस मुख्यालय में चारधाम सेल स्थापित किया गया है। पूरे यात्रा मार्ग को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बाँटा गया है। लंबे वीकेंड के लिए भी यातायात योजना तैयार की गई है।

पुलिस ने 54 बॉटलनेक, 198 दुर्घटना संभावित स्थल, 49 ब्लैक स्पॉट और 66 लैंडस्लाइडिंग क्षेत्र चिन्हित किए हैं। पिछले साल 113 पार्किंग स्थल थे, इस साल 17 और जोड़कर कुल 130 पार्किंग स्थल होंगे।

बैठक में उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, सचिव शैलेश बगोली, नितेश झा, सचिन कुर्वे, डॉ. बी.वी.आर पुरुषोत्तम, डॉ. पंकज पांडेय, बृजेश कुमार संत, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, एडीजी वी मुरुगेशन, ए पी अंशुमन, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, आईजी नीलेश आनंद भरणे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Pls read:Uttarakhand: चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायजा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *