Uttarakhand: उत्तराखंड में मोबाइल साइंस लैब परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘लैब ऑन व्हील्स’ नामक मोबाइल साइंस लैब परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को 9 मोबाइल साइंस लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने कैंप कार्यालय परिसर में मोबाइल साइंस लैब के विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया और फिर हरी झंडी दिखाकर 9 मोबाइल लैब को रवाना किया। पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री ने चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी जिलों के लिए मोबाइल साइंस लैब का शुभारंभ किया था।

यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया कि परियोजना के पहले चरण में चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी जिलों में ‘लैब ऑन व्हील्स’ का सफल संचालन हुआ था। इसके उत्साहजनक परिणामों को देखते हुए राज्य के शेष जिलों में भी इस परियोजना का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस परियोजना के अंतर्गत प्रयोगशाला, व्यवहारिक प्रदर्शनों/मॉडलों, विज्ञान गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित आदि विषयों को बेहतर ढंग से सीखने और समझने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। प्रोफेसर पंत ने बताया कि यह परियोजना का दूसरा चरण है, जिसके तहत उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में मोबाइल लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव नितेश झा, साइंस सिटी सलाहकार जी एस रौतेला, यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ डी पी उनियाल, परियोजना समन्वयक ई जितेंद्र कुमार, अमित पोखरियाल, विकास नौटियाल, पुनीत सिंह, सहयोगी संस्था अगस्त्या इंटरनेशनल के अमित कुमार, अशोक सिंह, योगेश, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Pls read:Uttarakhand: सूबे में 36 लाख बच्चों को खिलाई जायेगी एल्बेंडाजॉल की दवा: डॉ धन सिंह रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *