Punjab: हेरोइन तस्करी में शामिल महिला कॉन्स्टेबल बर्खास्त, थार से करती थी सप्लाई

पंजाब पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल, अमनदीप कौर, को हेरोइन तस्करी के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। उसे बठिंडा में 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। वह अपनी थार गाड़ी से नशे की सप्लाई करती थी और पुलिसवालों को धमकाने की कोशिश भी करती थी।

गिरफ्तारी और बर्खास्तगी:

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने अमनदीप को चिट्टे की सप्लाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी के दौरान उसकी गाड़ी के गियर बॉक्स से हेरोइन बरामद हुई। एसएसपी मानसा ने उसे तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

‘मेरी जान’ के नाम से थी मशहूर:

अमनदीप कौर मानसा में तैनात थी, लेकिन फिलहाल बठिंडा पुलिस लाइन से जुड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार, वह खुद भी नशा करती है और उसका डोप टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस में उसके साथी की पत्नी ने बताया कि अमनदीप ‘मेरी जान’ के नाम से जानी जाती थी.

पति के साथ मिलकर करती थी तस्करी:

आरोप है कि अमनदीप अपने पति, जो एक प्राइवेट एम्बुलेंस चलाता है, के साथ मिलकर एम्बुलेंस की आड़ में हेरोइन की तस्करी करती थी। पुलिस वर्दी का रौब दिखाकर वह नाकों से आसानी से निकल जाती थी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव:

अमनदीप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और अक्सर वर्दी में रील्स बनाती थी। इंस्टाग्राम पर उसके 14 हजार फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर मेडिकल लीव पर रहती थी और नशे की सप्लाई का काम करती थी।

संपत्ति की जाँच के आदेश:

आईजीपी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमनदीप पर अनुच्छेद 311 के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी संपत्ति की जांच के आदेश दिए गए हैं और अवैध संपत्ति पाए जाने पर कार्रवाई होगी। मामले की आगे की जांच एसएसपी बठिंडा कर रहे हैं, जिन्हें अमनदीप के सभी संपर्कों का पता लगाने और उन पर कार्रवाई करने को कहा गया है.

 

Pls reaD:Punjab: पंजाब में वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण की चिंता, नया विधेयक लाया कई सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *