Himachal: शिमला में पानी के दाम बढ़े, 35 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा नई दरों पर बिल

शिमला: शिमला में पानी के दाम बढ़ गए हैं। शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (SJPNL) जल्द ही 35,000 भवन मालिकों को नई दरों पर पानी का बिल भेजेगा। राज्य सरकार ने पानी की दरों में 10% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी पिछले वित्तीय वर्ष के लिए है। इस साल के लिए दरें अलग से बढ़ाई जाएँगी।

विश्व बैंक से मिलेगी 28 करोड़ की ग्रांट:

SJPNL के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नई दरें लागू कर दी गई हैं। इससे SJPNL को विश्व बैंक से 28 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलेगी, जो पानी की दरें न बढ़ने पर रुक सकती थी। इस राशि से सतलुज से शिमला पानी लाने की परियोजना में तेजी आएगी। शिमला में पानी की दरों में हर साल बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष में ऐसा नहीं हो पाया था।

रिज मैदान के टैंक की सफाई से पानी आपूर्ति प्रभावित:

रिज मैदान स्थित पानी के टैंक की सफाई के कारण शिमला शहर के कई इलाकों में एक-दो दिन तक पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रह सकती है।

 

Pls read:Himachal: मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली में संगठन सृजन पर हुई चर्चा के बाद केरल रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *