Uttarakhand: उत्तराखंड में UCC लागू करने पर सीएम धामी को बरेली में मिला सम्मान

इन्वर्टिस विश्वविद्यालय ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह, सीएम ने UCC के फ़ायदे गिनाए

बरेली: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय ने इस अवसर पर एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया.

UCC का उद्देश्य समानता और न्याय: सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में UCC लागू करने में राज्य की जनता का बहुत बड़ा योगदान है. UCC का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए समान और न्यायसंगत कानूनी व्यवस्था लाना है. उन्होंने कहा कि UCC से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं को उत्तराधिकार और संपत्ति के अधिकार में समानता मिलेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि UCC किसी धर्म या पंथ के ख़िलाफ़ नहीं है, बल्कि यह सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सभी नागरिकों में समानता लाने का एक संवैधानिक तरीका है.

लिव-इन रिलेशनशिप पर सफ़ाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग UCC में लिव-इन रिलेशनशिप के पंजीकरण को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मक़सद महिलाओं की सुरक्षा और लिव-इन रिलेशनशिप से पैदा होने वाले बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड से शुरू हुई UCC की पहल देश के दूसरे राज्यों को भी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

मोदी सरकार की तारीफ़

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश हर क्षेत्र में तरक़्क़ी कर रहा है. उन्होंने धारा 370 हटाने, तीन तलाक़ ख़त्म करने, नागरिकता संशोधन क़ानून लागू करने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्यों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर ही उत्तराखंड में UCC लागू करने का फ़ैसला लिया गया.

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर सांसद क्षत्रपाल गंगवार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, दर्जा राज्य मंत्री विनय रूहेला, बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. श्याम बिहारी लाल, डी. सी. वर्मा, डॉ. एम. पी. आर्या, अशोक कटारिया, डीन डॉ. राजेश शर्मा, कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

 

Pls read:Uttarakhand: ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निबटने की पूरी तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *