चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी नियामत का आज पहला जन्मदिन है। इस खास मौके पर सीएम मान ने सोशल मीडिया पर बेटी और पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
सीएम मान ने लिखा प्यारा कैप्शन:
तस्वीरों के साथ सीएम मान ने लिखा, “खूबसूरत खुदा की दी हुई हमें ‘नियामत’ जन्मदिन मुबारक हो।” इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने नियामत को जन्मदिन की बधाई और आशीर्वाद दिया है।
‘नियामत’ नाम कैसे पड़ा?:
सीएम मान ने बताया था कि उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर एक गाना सुन रही थीं, जिसके बोल थे “नियामत रब दी, दाद खुदा दी, बख्शीश…”। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी बेटी का नाम नियामत रखा, जिसका अर्थ है “दैवीय आशीर्वाद”।
बेटी के जन्म पर कही थी ये बात:
नियामत के जन्म के समय सीएम मान ने कहा था कि बेटी का स्वस्थ होना सबसे ज़रूरी है। उन्होंने कहा था कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने बेटी का पिता बनने पर खुशी जताई थी।
गणतंत्र दिवस पर दी थी खुशखबरी:
सीएम मान ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब की जनता को बताया था कि मार्च में उनके घर नन्ही परी आने वाली है।