
देहरादून/विकासनगर/डोईवाला। उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. अब तक 10 मदरसे और एक मस्जिद सील किए जा चुके हैं. विकासनगर और डोईवाला में हुई इस कार्रवाई से मुस्लिम संगठनों में रोष है.
विकासनगर: एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने बिना पंजीकरण और नियमों के विरुद्ध चल रहे पांच मदरसों को सील कर दिया. यह प्रशासन की इस तरह की दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले भी चार मदरसे और एक मस्जिद सील की जा चुकी थी. सील किए गए मदरसों में मदरसा रहीमिया माहीदुल कुरान, मदरसा इस्लामिया नूर अल हुदा, मदरसा इनाम उल उलूम, इसात अलनात, और मदरसा इस्लामिया अरबिना कासिम उल उलूम शामिल हैं. इनमें से एक मदरसे का नक्शा आवासीय होने के बावजूद मदरसे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, जबकि बाकी मदरसों के नक्शे पास नहीं थे. किसी भी मदरसे को मदरसा बोर्ड से मान्यता नहीं मिली थी.
डोईवाला: तहसील प्रशासन ने पुलिस और अल्पसंख्यक विभाग की टीम के साथ मिलकर नियामवाला में एक बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसे को सील कर दिया. इस मदरसे में लगभग 25-30 बच्चे पढ़ते थे. जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. डोईवाला तहसील में छह अपंजीकृत मदरसे संचालित होने की जानकारी मिली थी. दो मदरसों ने पंजीकरण के लिए आवेदन कर दिया है, जबकि तीन मदरसे मस्जिदों के साथ चल रहे हैं, जिन पर अभी कार्रवाई लंबित है.
Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं