देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर महिलाओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र का विकास महिलाओं के योगदान के बिना संभव नहीं है. भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति की पूजा की जाती है और महिलाएं समाज के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणा का स्रोत हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार महिला कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत और उत्तराखंड सहकारी समितियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. प्रदेश में अब तक एक लाख लखपति दीदी बनाई जा चुकी हैं और अगले साल तक यह संख्या ढाई लाख करने का लक्ष्य है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करके अपना वादा पूरा किया है. यह कानून महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है. कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा रहा है.
Pls read:Uttarakhand: पीएमएवाई-ग्रामीण में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश