
देहरादून। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-ग्रामीण) 2.0 सर्वे में सभी पात्र लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश भारत सरकार द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार है.
इससे पहले, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जन धन योजना में उत्तराखंड के देश में प्रथम स्थान पर आने पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में हुई इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में राज्य के ग्राम्य विकास विभाग की सराहना की गई थी. बैठक में राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित करने का भी सुझाव दिया गया था.
इसी क्रम में, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जन धन योजना में उत्तराखंड के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा, अपर सचिव अनुराधा पाल और उनकी टीम को बधाई दी.
Pls read:Uttarakhand: बागेश्वर में पालतू कुत्ते ने गुलदार से भिड़कर बचाई मालिक की जान