Uttarakhand: बागेश्वर में पालतू कुत्ते ने गुलदार से भिड़कर बचाई मालिक की जान

खबरें सुने

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर में एक पालतू कुत्ते ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने मालिक के परिवार पर हमला करने आए गुलदार से भिड़कर उनकी जान बचाई. यह घटना बुधवार शाम नगर के मंडलसेरा उत्तरी वार्ड के पल्ला बानरी में हुई. दान सिंह और उनका परिवार अपने आँगन में बैठा था तभी एक गुलदार वहाँ आ धमका. परिवार पर हमला करने से पहले ही दान सिंह के पालतू कुत्ते ने गुलदार पर हमला कर दिया. परिवार के सदस्य घर के अंदर भाग गए, जबकि कुत्ता गुलदार से लड़ता रहा. इस दौरान कुत्ता गुलदार के हमले में घायल हो गया. उसके गले और पीठ पर चोटें आई हैं. हालांकि, कुत्ते की बहादुरी से गुलदार भाग गया.

नगर में गुलदार के बढ़ते हमलों से लोग दहशत में हैं. रात के समय लोग कनस्तर बजाकर गुलदार को भगाने की कोशिश करते हैं. दान सिंह ने बताया कि उनके घर में छोटे बच्चे और बुजुर्ग हैं, जो लगातार खतरे में हैं. उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है. स्थानीय निवासियों ने भी वन विभाग से पिंजरा लगाने की अपील की है. वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि इलाके में ट्रैप कैमरा लगाया जाएगा और गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के पणकोट गाँव में भी गुलदार का आतंक है. बुधवार सुबह एक गुलदार ने घर से कुछ ही दूरी पर अमृता देवी की गाय पर हमला कर उसे मार डाला. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

 

Pls read:Uttarakhand: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री धामी दिल्ली रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *